फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजेपुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय अलीगढ़ में ज्ञान का पिटारा नामक कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। क्षेत्रीय समन्वयक सोनम मिश्रा ने बताया कि हमारी संख्या बालिकाओं को शिक्षा की मूल धारा से जोडऩे हेतु अनवरत कार्य कर रही है। जिससे संस्था के कार्यकर्ता घर-घर जाकर विद्यालय न जाने वाली बालिकाओं को चिन्हित कर बालिका शिक्षा के प्रति जागरुक कर विद्यालयों में नामांकन का प्रयास कर रहे है। ज्ञान के पिटारा कार्यक्रम के बारे में सोनम मिश्रा ने कहा कि बालक-बालिकाओं के कक्षा 3, 4, 5 में पंजीकृत है उन्हे पहले तीन श्रेणियों में बांटकर दो-दो घंटा संस्था द्वारा अध्ययन कार्य कराया जायेगा। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके तहत प्रा0विद्यालय अलीगढ़ का चयन किया गया है। इस अवसर पर शिवम अवस्थी, साजिद खान, सुनीता यादव, बबिता पाण्डेय, नूरुलसवा मौजूद रही। साथ ही कई बेटियों का विद्यालय में नामांकन कराया गया।