फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विद्यार्थियों व स्टाफ को नशा मुक्त की शपथ दिलायी गई। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच जीवन कौशल और नशीले पदार्थों व दवाओं पर जागरूकता एवं ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से महाविद्यालय द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।
संस्था डायरेक्टर डा0 सचिन दुबे ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चों में मादक पदार्थों के सेवन की शुरुआत में रोकथाम की अति आवश्यकता है। जिससे उनमें नशे जैसी बुरे लक्षणों की आदत न पड़े। उन्होंने कहा कि आज के युवा नशे की लत में पड़ जाते है और अपने मां-बाप व परिवार का ध्यान नहीं रखते है। जिसके चलते दुर्घटनायें और हादसा होते है और परिवार टूट जाते है। ऐसे में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता बहुत जरुरी है। लोग जागरुक हो और नशे से दूर रहे। इस मौके पर प्रबंधक अनुराग दुबे व अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री ने सभी छात्रों को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की सलाह देते हुए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।