एफएसडब्लू द्वारा खाद्य पदार्थों की मौके पर की गयी जांच

जांच में 32 नमूनों में 29 विशुद्ध व 03 नमूने अशुद्ध पाये गये
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
एफएसडब्लू द्वारा राजेपुर में नमूना जांच का कार्य किया गया। साथ ही 12 खाद्य कारोबारियों एवं 40 आम जनमानस को स्थान राजेपुर में नमूना जांच कार्य का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए जागरुक किया गया।

तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेपुर में 80 छात्राओं, शिक्षकगण व कर्मचारीगण को मिलावट की जांच, स्वच्छता व सेफ फूड के बारे में बताया गया। एफएसडब्लू के साथ आये गुलाब सिंहव खाद्य विश्लेषण का प्रशिक्षण प्राप्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार व अरुण कुमार मिश्रा द्वारा नमूनों की जांच की गयी। जिसमें विवेक कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से सोनपापड़ी, लौंज वर्फी का नमूना विशुद्ध पाया गया। प्रदुम्न दयाल के यहां चटनी, मूंग दाल का नमूना विशुद्ध पाया गया। मुनेश्वर दयाल के यहां से चना दाल, धनिया साबुत, चना दाल का नमूना विशुद्ध पाया गया। नारायण प्रोवीजन स्टोर के यहां से अरहर दाल, लौंज, साबुत धनिया का नमूना विशुद्ध पाया गया, जबकि उड़द दाल में रंग की उपस्थिति के कारण नमूना अशुद्ध पाया गया। शिवम किराना स्टोर के यहां से साबुत धनिया, साबुत दाल का नमूना विशुद्ध पाया गया। जबकि साबुत हल्दी का नमूना रंग की उपस्थिति के कारण अशुद्ध पाया गया। इसी क्रम में दुलाल के यहा से पनीर, पेड़ा, वर्फी का नमूना विशुद्ध पाया गया। सोनू के यहां से पेड़ा, सोनपापड़ी, वर्फी का नमूना विशुद्ध पाया गया। विपिन कुमार के यहां बेसन के लड्डू, बूंदी लड्डू, वर्फी व लौज का नमूना विशुद्ध पाया गया। विनय कुमार के यहां सोनपापड़ी, पेड़ा, लौज का नमूना विशुद्ध पाया गया। इसी क्रम में सत्यपाल के यहां से पेड़ा, वर्फी, सोनपापड़ी के नमूना विशुद्ध पाया गया, जबकि अमित कुमार के यहां दूध का नमूना विशुद्ध तथा सचिन के यहां चटनी का नमूना रंग की उपस्थिति के कारण अशुद्ध पाया गया। जांच में 32 नमूनो में से 29 विशुद्ध व 03 नमूने अशुद्ध पाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *