पर्यावरण मित्र पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर बेस्ट टीचर अवार्ड से पारुल जैन सम्मानित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पर्यावरण शिक्षण केंद्र लखनऊ व विप्रो की ओर से अर्थियन एवं पर्यावरण मित्र पुरस्कार समारोह एवं सह शिक्षक कार्यशाला का आयोजन 23 से 25 में को पंचमणि मध्य प्रदेश में किया गया। जिले से विद्यालय श्रेणी में मदन मोहन कानोडिया बालिका इंटर कॉलेज को पर्यावरण मित्र विद्यालय राष्ट्रीय स्तर 2023 तथा शिक्षक श्रेणी में विद्यालय की ही इको क्लब प्रभारी पारुल जैन को पर्यावरण मित्र राष्ट्रीय स्तर बेस्ट टीचर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। समारोह में 8 प्रदेशों के 65 में से 51 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कुल चयनित में 48 अर्थियन रीजनल पुरस्कार,10 पर्यावरण मित्र विद्यालय पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर तथा 7 पर्यावरण मित्र शिक्षक पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर थे। उपनिदेशक गाइड गल्र्स सुरेखा श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि निदेशक प्रो0 अमिताभ पांडे, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इस क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी शिक्षक व विद्यालय बधाई के पात्र हैं। राज्य समन्वयक जितेंद्र पटेल ने सभी के कार्यों की सरहाना की। विद्यालय के प्रबंधक सुनील अग्रवाल व प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी ने विद्यालय व शिक्षिका के चयन पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *