सामान्य विज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को कारागार मंत्री ने किया सम्मानित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज श्याम नगर में विज्ञान भारती के तत्वावधान में प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर आयोजित हुई सामान्य विज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में जनपद के 31 विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों के कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के 2816 छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया था। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही एवं विशिष्ट अतिथि सुनील मिश्रा, कौस्तुभ ओमर, डॉ0 दिनेश कुमार, संदीप राठौर, संघ के विभाग सह प्रचारक अमित ने लगभग 170 छात्र-छात्राओं को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। संस्था के सचिव मनोज चतुर्वेदी ने सभी 31 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों का प्रतियोगिता में सहयोग देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया व जिला समन्वयक महेश उपाध्याय ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता के विषय मे जानकारी दी। कार्यक्रम में टटड की पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। संचालन वैभव सोमवंशी ने किया। पुरुस्कृत होने वाले विद्यालय के छात्र सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज फतेहगढ़, सरस्वती विद्या मन्दिर श्यामनगर, सरस्वती शिशु मन्दिर सेनापति स्ट्रीट, सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर सेनापति, एस0के0 इ0 कॉलेज मंझना, सरनाम सिंह इ0 कॉलेज मंझना, मदन मोहन कानोडिया बालिका इ0 कॉलेज, नारायण आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज, सिटी मिशन इण्टर कालेज, महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज फतेहगढ़, स्वामी रामानन्द इण्टर कालेज, स्वामी रामानन्द बालिका इण्टर कालेज, हृदयेश कुमारी योगेन्द्र कुमार इण्टर कालेज चित्रकोट, के0आर0 रस्तोगी इण्टर कालेज, कर्नल ब्रह्मानंद इण्टर कालेज, ज्ञानफोर्ट पब्लिक स्कूल, राजपूताना पब्लिक स्कूल, सीपी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सिटी मान्टेसरी स्कूल, मॉर्डन पब्लिक स्कूल, डीएसबीडी स्कूल, दयानंद इण्टर कालेज, यूपीएस सलेमपुरए रानी अवंतिकाबाई इण्टर कालेज रमापुर जसु आदि के छात्र सम्मानित हुए। संस्था के कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा, मीडिया प्रभारी हिमांशु शुक्ला, पूनम शुक्ला, अमिता पाठक, आशीष द्विवेदी, नीलम सोमवंशी, अश्विनी गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, पवन मिश्र, संगम शाक्य, विजित, चन्द्रकिशोर कटियार, सच्चिदानंद गंगवार, विमल राठौर, संतोष राजपूत, योगेंद्र सिंह, अशोक गंगवार, सन्दीप सिंह, जितेन्द्र सिंह, रीता दुबे, प्रदीप अवस्थी, धर्मवीर सिंह, रामकृष्ण बाजपेयी, वीरेश कुमार, आलोक सक्सेना, रवि श्रीवास्तव, शिखा अग्निहोत्री, नितिन राठौर, ओम प्रकाश शुक्ल, रागिनी मिश्रा, नवीन, अखिलेश, विभोर सोमवंशी, दुष्यंत पाल, कुश दुबे, हरगोविन्द, अजीत वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *