फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर के प्राइवेट स्कूल संचालक बच्चों से गर्म ब्लेजर, जैकेट आदि के नाम पर दोगुनी रकम वसूल रहे हैं। जिससे अभिभावकों में रोष है।
जानकारी के अनुसार नगर में तकरीबन एक सैकड़ा से अधिक प्राइवेट स्कूल संचालित हैं। सर्दी का मौसम शुरु होते ही कई स्कूल के संचालक बच्चों पर ब्लेजर तथा जैकेट आदि खरीदने के लिए दबाव बना रहे हैं। न पहनकर आने पर स्कूल में इंट्री न करने देने की भी धमकी दी जा रही है। जिससे अभिभावकों में रोष है। लोगों का कहना है कि पहले कापी किताबों के नाम पर प्राइवेट स्कूल संचालकों ने लूटमार की अब गर्म ड्रेसों के नाम पर। इसके अतिरिक्त कभी किसी के नाम पर, तो कभी किसी के नाम पर 100-200 रुपये की वसूली की जाती है। कुल मिलाकर मध्यवर्गीय परिवार के सामने काफी समस्या खड़ी हो जाती है। इसके अलावा हर वर्ष 10 से 20 प्रतिशत फीस में वृद्धि कर दी जाती है। कई बार लोगों ने आवाज भी उठायी, लेकिन उनकी आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज बनकर रह गयी।