फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (पीएसपीएसए) जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया गया तथा आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य बिंदु थे कि जब तक हमारी लंबित मांगे प्रमोशन, 30 इल, 15 हाफ डे लीव, 15 दिन सीएल आदि सभी मांगों को नहीं मान लिया जाएगा तब तक हम सभी शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करते रहेंगे। जरूरत पडऩे पर हड़ताल भी करेंगे। बैठक में जितेन्द्र सिंह, जे एस राठौड, राहुल यादव, बृजकिशोर गुप्ता, मरूत सिंह, विवेक अग्निहोत्री, आदित्य यादव, श्याम बाबू, विकास कुमार, संजय सिंह राठौड़, देवेश पटेल, प्रशांत राठौड़ आदि मौजूद रहे।
ऑन लाइन हाजिरी का आदेश वापस लेने पर नरेन्द्र सिंह जाटव ने सीएम को दिया धन्यवाद
फर्रुखाबाद। ऑनलाइन हाजिरी का आदेश वापस लेने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अटेवा जिला संयोजक नरेन्द्र सिंह जाटव ने बधाई दी है और उनके इस निर्णय का स्वागत किया है।