कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सीपी विद्या निकेतन में (एएसआईएससी) की ओर से क्वीज कम्पटीशन का आयोजन किया गया। कम्पटीशन में सब जूनियर, सीनियर कैटेगरी में सीपी विद्या निकेतन अब्बल रहा। इस दौरान बरेली जोन के पाँच अलग-अलग विद्यालयों को तीन श्रेणियों मे बाँटा गया। कम्पटीशन में सीपी विद्या निकेतन, मॉडर्न पब्लिक स्कूल फर्रुखाबाद, क्रिस्तु ज्योति अकादमी कन्नौज सिटी, चिल्ड्रेन्स अकादमी छिबरामऊ व बीपीएस स्कूल एटा ने भाग लिया। सभी स्कूलों को तीन भागों मे श्रेणियों में बाँटा गया। सब जूनियर में कक्षा 8 तक, जूनियर में कक्षा 9 से 10 तक व सीनियर में 11 से 12 तक प्रतिभागियों ंने भाग लिया। कम्पटीशन में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास व भूगोल विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये। इस दौरान विद्यालय की प्रबन्धिका राज्य महिला आयोग की सदस्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डा0 मिथलेश अग्रवाल ने विजेता प्रतिभागियों को सार्टिफिकेट प्रदान कर सभी का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य एसके बाजपेई ने सभी प्रतिभागियों को इस प्रकार के कम्पटीशन में प्रतिभाग करते रहने के लाभ के बारे में जानकारी दी। उप प्रधानाचार्ये दीपक जैना ने विजय टीम के छात्रों को शुभकामनाएं दी। क्वीज प्रतियोगिता में कुलदीप राजपूत, राजजी अवस्थी व रजत राठौर ने क्वीज मास्टर बनकर प्रश्र पूछे। सब जूनियर में सीपी विद्या निकेतन, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सिटी चिल्ड्रेन्स अकादमी व जूनियर मे सीपी विद्या निकेतन, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सिटी चिल्ड्रेन्स अकादमी व सीनियर कैटेगरी मे सीपी विद्या निकेतन, क्रिस्तु ज्योति अकादमी, माँडर्न पब्लिक स्कूल विजयी रहे।