फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालय में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से मनोवैज्ञानिक सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति यादव ने विद्यालय में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के मध्य प्रश्नोत्तरी तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर ने की। स्वास्थ्य विभाग से आई टीम द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करायी गई। प्रश्नोत्तरी तथा पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता छात्रों में आलोक सिंह, ऋषभ, सनी कुशवाह, मोहम्मद फारूक, मनीष, शिवांश, राहुल, अभिषेक, रवि एप्रवेश, निखिल, हर्षित कश्यप, आदर्श पाल, आकाश तिवारी, अभिजीत, रोहित कुमार, अर्पित सक्सेना, अर्जुन, प्रियांशु माथुर, धु्रव बाथम रहे। प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका प्रवक्ता प्रदीप कुमार जायसवाल, अरविंद कुमार ने निभाई। इस अवसर प्रवक्ता मयंक रस्तोगी, शिक्षक विश्व प्रकाश, प्रबल प्रताप सिंह, निरुक्त मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।