फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेनापति में हर्षोल्लास एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिन मनाया गया। प्रधानाचार्य धरमवीर सिंह व कार्यक्रम प्रमुख बृजपाल सिंह ने मां सरस्वती माता एवं श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीपप्रज्जवलन कर किया। प्रधानाचार्य धरमवीर सिंह ने सभी भैया बहिनों को महान गणितज्ञ के जीवन के बारे में उनसे सम्बन्धित प्रेरक घटनाएं एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला। बृजपाल सिंह ने कहा कि गणित के आधार और अभ्यास पर बल देकर गणित विषय को सरल बना सकते हैं। गणित दिवस पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगियों में भैया बहिनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। गणित प्रदर्शनीय भाषण प्रतियोगिता, कला ज्यामितीय प्रतियोगिता, पहाड़ा प्रतियोगिता, उल्टी गिनती प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि विद्यालय में प्रतियोगिताए सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रदीप अवस्थी, वीरेश परमार, रामानंद पांडे, प्रदीप सेंगर, प्रदीप सिंह, प्रदीप शर्मा, शिवमोहन मिश्रा, शिवकुमार यादव, अर्पना अवस्थी, आर्तिका शुक्ला, अमृता शर्मा, पल्लवी राजपूत, अंजली शुक्ला, गोविंद कुमार, संजीव शाक्य, आलोक कुमार, रजनीश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।