फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र जारी कर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन के दौरान जनपद में स्टेट लेवल से कम मतदाता वाले बूथों पर वोट का प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश के अनुपालन में स्वीप कोआर्डिनेटर के सहयोग से समस्त विधानसभा क्षेत्रों में जिम्मेदारी स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन को सौंपी गई है। स्वीप गतिविधियां विस्तृत कार्य योजना के अनुपालन में निर्वाचन तिथि तक कार्य करेंगे। कायमगंज 192 विधानसभा में असिस्टेंट प्रोफेसर विद्या मंदिर कायमगंज के डा0 श्याम मिश्रा व परतापुर तराई शमशाबाद के स्काउट मास्टर जितेन्द्र सिंह कार्य देखेगें। अमृतपुर 193 विधानसभा में अमलैया आशानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक व स्काउट मास्टर राजकुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय माखन नगला राजेपुर के स्काउट मास्टर गौरव शाक्य कार्य देखेंगे। 194 सदर विधानसभा में उच्च प्राथमिक विद्यालय नदौरा के स्काउट मास्टर वैभव सोमवंशी व उच्च प्राथमिक विद्यालय की गाइड कैप्टन हिमलेश शाक्य कार्य करेगी। 195 भोजपुर विधानसभा में सहायक अध्यापक कमालगंज दिव्यांगजन आईकान हुकुम सिंह व महमदपुर करसान की अध्यापिका गाइड कैप्टन भारती मिश्रा कार्य देखेगी। सहायक नोडल अधिकारी स्वीप जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी को जिम्मेदारी लोकसभा चुनाव निर्वाचन हेतु सौंपी है।