राष्ट्रीय आय एव योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ब्लाक कमालगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय महोई में आठ बच्चों का राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन हुआ है। बच्चों ने ९वीं रैंक पाकर जिले का मान बढ़ाया है। जनपद ने इस वर्ष पहले से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिले के लिए आवंटित कुल 148 सीटों के सापेक्ष 147 सीटें प्राप्त कर प्रदेश में एक रिकॉर्ड बनाया है। एकल शिक्षक अमित कुमार ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि सभी चयनित छात्रों ने सफल होकर न केवल अपने विद्यालय व शिक्षकों एवं माता-पिता एवं गांव का मान बढ़ाया है, बल्कि शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिभा को व्यक्त किया है। इस वर्ष मुझे विद्यालय में तीन वर्ष पूरे हो गए। इन तीन वर्षों का सफर इस मायने में अद्भुत रहा कि तकरीबन गुमनाम रहने वाला विद्यालय मात्र एक शिक्षक विद्यालय आज अपनी पढ़ाई, अनुशासन, भौतिक वातावरण और संसाधन की बदौलत न केवल ब्लॉक स्तर पर बल्कि जिला स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई। स्कूल में बदलाव की कहानी शुरू होती है जब गांव के युवाओं व रिटायर शिक्षक को विद्यालय में वालंटियर के तौर पर जोडक़र शैक्षिक वातावरण को उच्च किया गया। स्वयं और मित्रों के आर्थिक सहयोग लेकर विद्यालय के भौतिक वातावरण में आश्चर्य जनक परिवर्तन किया गया। 2007 में विद्यालय की स्थापना से 14 वर्ष पूरे होने तक यहां मात्र 154 बच्चों का नामांकन हुआ था, किंतु आज यहां 86 बच्चे नामांकित हैं। गत वर्ष हुई एनएमएमएस परीक्षा में विद्यालय से 8 बच्चों ने प्रतिभाग किया था और चार छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इस वर्ष कुल 15 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया और आठ बच्चों ने सफलता अर्जित की। जिसमें जिले में नौवीं रैंक शामिल है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, खंड शिक्षाधिकारी सुरेश पाल ने बच्चों व शिक्षकों को उनके अथक प्रयास को सराहते हुए शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *