दुर्गा नारायण पीजी कॉलेज में सडक़ सुरक्षा प्रतियोगिता संपन्न

विजेताओं को किया गया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉक्टर वी0के0 सिंह के निर्देशन में मनाये जा रहे सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 09.10.2024 को दुर्गा नारायण पी0जी0 महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में सडक़ सुरक्षा के अन्तर्गत निबन्ध, पोस्टर, स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 मनोज गर्ग की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर स्वागत के बाद प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ए0आर0टी0ओ0 (प्रशासनद्ध) वी0एन0 चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष राजपूत, ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) एवं डॉ0 अनुपम अवस्थी डायट (प्राचार्य), डॉ0 आलोक बिहारी शुक्ला, असि0 प्रोफेसर भारतीय महाविद्यालय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए0आर0टी0ओ0 (प्रशासन) वी0एन0 चौधरी ने छात्र-छात्राओं को सडक़ सुरक्षा के नियमों को गम्भीरता से पालन करने हेतु प्रेरित किया। सुभाष राजपूत ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) ने युवाओं को नियंत्रित गति से वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया। डॉ0 अनुपम अवस्थी डायट प्राचार्य, डॉ0 आलोक बिहारी शुक्ला असि0 प्रो0 भारतीय महाविद्यालय ने सडक़ सुरक्षा के नियमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 डॉ0 मनोज गर्ग ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 एस0एस0एन0 गुप्ता ने किया। सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 अजहर जुनैद आलम के द्वारा सम्पन्न करायी गयी। क्विज प्रतियोगिता में सलमान ने प्रथम स्थान, समर्थ चौरसिया ने द्वितीय स्थान एवं दीक्षा दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में नैन्सी ने प्रथम स्थान, मनु ने द्वितीय स्थान एवं दिव्या पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में मंशिका ने प्रथम स्थान, तोषी त्रिवेदी ने द्वितीय स्थान एवं दीक्षा दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में छात्रा दीक्षा दुबे विजेता रहीं। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य ने सडक़ सुरक्षा से सम्बन्धित शपथ दिलाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। कार्यक्रम में 170 छात्र-छात्राए उपस्थित रहीं। सभी को जलपान एवं सडक़ सुरक्षा साहित्य का वितरण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ0 वी0के0 तिवारी, डॉ0 मो0 अमीन, विनय कुमार बाथम, प्रियांशु सिन्हा, सरस पाठक, वीरभान सिंह, अनामिका मिश्रा, शीतल त्रिवेदी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *