प्रधानाचार्या ने शपथ दिलाकर छात्राओं को किया जागरुक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज में सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानाचार्या ऐस्तर रोज दयाल ने शपथ दिलायी, साथ ही विद्यालय में निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा के सभी नियमों के बारे में बताया गया। प्रधानाचार्या ऐस्तर रोज दयाल ने सडक़ सुरक्षा के कुछ महत्वपूर्ण नियम विद्यार्थियों को समझाए। सडक़ पर चलते समय हमेशा बाईं ओर चलें। सडक़ पार करने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें। सडक़ पार करने से पहले दोनों ओर देखकर ही आगे बढ़ें। ट्रैफिक लाइट का पालन करें, लाल लाइट रुकने का संकेत है, हरा चलने का और पीला धीमा होने का। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें। हमेशा सीटबेल्ट और हेलमेट पहनें। गति सीमा का ध्यान रखें। नागरिकों, बच्चों और पैदल चलने वालों का विशेष ध्यान रखें। इन नियमों का पालन करके सडक़ दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने सभी अध्यापिकाओं एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।