नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। शासनादेश के अनुसार जिला अधिकारी के निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को चने का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कस्बा नवाबगंज में प्रधानाध्यापक संजीव रंजन के द्वारा शासनादेश के अनुसार अपने समस्त शिक्षकों के साथ प्रत्येक छात्र को 50 ग्राम चने का वितरण किया गया। जिससे छात्रों में खुशी दिखायी दी। बताते चलें कि शासनादेश के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर उपलब्धता के आधार पर प्रत्येक छात्र को 50 ग्राम चने चिले, गुड़ 20 ग्राम, गजक, रामदाना या बाजरे के लड्डू छात्रों को उपलब्ध कराने के आदेश दिये गये हैं। जिस पर जिला अधिकारी ने प्रत्येक विद्यालय को आदेशित कर अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जिसके चलते क्षेत्र तथा जिले के समस्त विद्यालयों में शुक्रवार को चने का वितरण किया गया। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव रंजन, प्रशांत कटियार, प्रज्ञानंद शाक्य, वसीम अख्तर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।