स्काउट गाइड की बैठक में रोवर्स-रेंजर्सों ने लिया भाग

प्रत्येक महाविद्यालय स्तर पर रोवर्स-रेंजर्स का शुल्क किया जाये जमा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत और स्काउट गाइड छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर में जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ। विश्व विद्यालय के सीनेट हॉल में अध्यक्ष के रुप में डा0 प्रोफेसर मुकेश कुमार सिंह ने अध्यक्षता की। जिसमें कार्यकारिणी के पदेन सचिव कुल सचिव डा0 अनिल कुमार यादव एवं वित्त अधिकारी पदेन कोषाध्यक्ष डा0 अशोक कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे। उन्होंने रोवर्स-रेंजर्स गतिविधियों को सुचारु रुप से संचालन हेतु प्रत्येक महाविद्यालय में एक यूनिट गठन को प्रथम प्राथमिकता व उनके यूनिट प्रभारियों का प्रशिक्षण तथा ५० रुपये प्रति छात्र की दर से रोवर्स-रेंजर्स का शुल्क प्रत्येक महाविद्यालय से अनिवार्य रुप से जमा करने हेतु निर्देशित किया। सभी महाविद्यालयों में पंजीकरण के पश्चात रोवर्स-रेंजर्स के प्रगतिशील प्रशिक्षण पर जोर दिया गया। बीएड प्रशिक्षुओ हेतु विश्वविद्यालय की कमेटी द्वारा प्रस्ताव बनाकर लागू करवाया जायेगा। बैठक का संचालन सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कानपुर मण्डल प्रज्ञा सिंह द्वारा किया गया। कार्यकारिणी की बैठक में डीओसी प्रदीप कुमार त्यागी, डीओसी अंजना सिंह व योगेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *