फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लक्ष्मी रघुनंदन महाविद्यालय कायमगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा वृहद स्तर पर स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ0 नवल किशोर शाक्य ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के साथ महाविद्यालय प्रांगण में कई फलदार वृक्ष लगाए। डॉ0 नवल किशोर शाक्य ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन में तथा जीवन को स्वस्थ बनाने में वृक्षों की हम भूमिका है। प्राचार्य विनय कुमार सिंह ने छात्रों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में वृक्षों का महत्व पुत्र के समान बताया गया। इस अवसर पर शिक्षक सत्यनारायण सिंह, देवेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, डा0 आशीष तिवारी, डॉ0 मिताली, आरती दुबे, विपिन सिंह, डॉ0 मनीषा सक्सेना, बृजेश कुमार वर्मा, अरविंद कुमार यादव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।