मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में हुआ कार्यक्रम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में 10वें वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस के सेटेलाइट सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें वल्र्ड आयुर्वेद कांग्रेस के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य डॉ0 आर0 अचल तथा नस्या के वाइस प्रेसीडेंट डॉ0 रमन रंजन ने 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के सम्बन्ध में जानकारी दी।
डॉ0 आर0 अचल ने सेमिनार के मुख्य विषय विज्ञान औषधीना पर व्याख्यान देते हुए कहा कि प्राचीन ज्ञान के साथ आधुनिक विज्ञान के समन्वयात्मक उपभोग से ही मानवता का कल्याण सम्भव है। डॉ0 रमन रंजन, एसो0 प्रोफेसर जी0एस0सी0 पटना ने अपने व्याख्यान में कहा कि आयुर्वेद औषधियों का चिकित्सा में प्रयोग करते समय उनके विज्ञान को समझना अत्यन्त आवश्यक है। साथ में उन्होंने 10वें आयुर्वेद कांग्रेस के मुख्य विषय डिजिटल हेल्थ पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ0 नीतूश्री ने कहा कि यह सेटेलाइट सेमिनार फर्रुखाबाद जिले में अपनी तरह का प्रथम सेमिनार है तथा अभी तक भारत वर्ष के सिर्फ 25 आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में इस तरह के सेमिनार का आयोजन हुआ। यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 अंजना दीक्षित ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इनके द्वारा दी गयीं जानकारियों से छात्रों में आयुर्वेद अध्ययनके प्रति रुझान बढ़ेगा और बच्चे 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस में बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे। सेमिनार के सफल संचालन में डॉ0 अविधा, डॉ0 अरुण कुमार पाण्डेय, डॉ0 मधु रंजन, डॉ0 सुहेबा का मुख्य योगदान रहा। इस सभागार में डॉ0 विजय मोहन गुप्ता, डॉ0 रीता सिंह, डॉ0 शालू गुप्ता, डॉ0 निरंजन एस0, डॉ0 विघ्नेश्वर मिश्रा, डॉ0 शिवओम दीक्षित, डॉ0 संकल्प सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ0 मुकेश विश्वकर्मा, डॉ0 आनन्द बाजपेयी, डॉ0 रेशमा, ड़ॉ0 रसना, डॉ0 पियूष माधव, डॉ0 कविता, अनूप कुमार, राहुल कुमार वर्मा, प्रवीन कुमार, मनु, राहुल कुमार, अनिकेत कुमार, नीलू आदि शिक्षकगण एवं कालेज स्टाफ मौजूद रहा।