सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में विज्ञान व बाल मेले का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज जय नारायण वर्मा रोड फतेहगढ़ में जीव वैज्ञानिक डॉ0 जगदीश चन्द्र बसु के जन्मदिवस पर विज्ञान मेले व बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विज्ञान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि नरेन्द्र पाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया तथा बाल मेला का उद्घाटन बाल मेला के मुख्य अतिथि सर्वेश विभाग प्रचारक ने श्रीफल तोडक़र किया। जिला विद्यालय निरीक्षक व विभाग प्रचारक ने विद्यालय के भैया बहिनों के द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडलों का, चिडिय़ाघर का अवलोकन कर भैया बहिनों की सराहना की। तत्पश्चात भैया बहिनों के द्वारा लगाए गए बाल मेला के स्टॉल का अवलोकन भी किया।

भैया बहिनों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शुक्ल ने आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान डॉ0 जगदीश चन्द्र बसु का चित्र तथा अंगवस्त्र भेंट कर किया तथा उन्हें विद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी, व्यवस्थापक ओम प्रकाश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा ने भैया बहिनों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु एवम् आचार्या बहिनें उपस्थित रहीं तथा सम्पूर्ण मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस दौरान कृष्णनवी, रितिका, वैष्णवी आदि छात्र-छात्राओं ने लजीज व्यंजनों के स्टाल लगाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *