छात्राओं ने ध्वज शिष्टाचार व गांठबंधन सीखा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कायमगंज में स्काउट गाइड से संबंधित चल रहे तीन दिवसीय शिविर का समापन हुआ। जिला प्रशिक्षण आयुक्त भारती मिश्रा ने समस्त बालिकाओं को बालिकाओं को ध्वज शिष्टाचार, सैल्यूट, बांया हाथ मिलाना, गांठबंधन आदि की जानकारी दी। विद्यालय की गाइड प्रशिक्षिका कु0 अर्चना कटियार द्वारा समस्त बालिकाओं को टोलियों में विभाजित कर बीपी-६ तथा स्काउट गाइड के इतिहास की जानकारी दी। विद्यालय की वार्डन रेचन कटियार ने बच्चों को स्काउट/गाइड से संबंधित तालियों का अभ्यास कराया। इस अवसर पर बच्चियों द्वारा मीनार प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष आरती देवी, मोनिका, अजय सिंह, महिपाल, उर्मिला, पूजा देवी, रेखा देवी, मीनू, शशि, मुन्नी देवी, माया देवी, निशा, संजू देवी, हेमलता, सचिन अवस्थी, गार्गी, प्रियंका वर्मा, गिरजेश मिश्रा, राशी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।