माध्यमिक शिक्षा वास्तव में शिक्षा का मेरुदंड है: रजनी तिवारी

प्रधानाचार्य परिषद का प्रांतीय सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
उ0प्र0 प्रधानाचार्य परिषद का प्रांतीय सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में 54 जनपदों के प्रधानाचार्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत एवं विधायकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथलेश अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा वास्तव में शिक्षा का मेरुदंड है। जिस प्रकार मेरुदंड विहीन मनुष्य की पूर्णत: की परिकल्पना नहीं की जा सकती। उसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा की मजबूत आधार शिला के बिना पूर्व श्रेष्ठ शिक्षा की परिकल्पना नहीं की जा सकती। माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा के मध्य की मजबूत कड़ी है। विशिष्ठ अतिथि ने नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने व बेहतरी के लिए स्कूल, कालेजों में अनुकूलन वातावरण सृजन की आवश्यकता है। प्रांतीय अध्यक्ष कार्यकारी राजेश कुमार अग्निहोत्री ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हमारी स्वर्ण मयी शिक्षा व्यवस्था जर्जरतर होती जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष बृजेश शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष एचएम उपाध्याय, प्रदेश संरक्षक डा0 जेपी मिश्रा, प्रदेश संयोजक विश्वनाथ दुबे, संरक्षक अरुण कुमार त्रिपाठी, नारायण दुबे, आज्नेय सहाय अवस्थी ने सम्बोधित किया। संयोजक मण्डल डा0 संदीप चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जिलामहामंत्री डा0 बृजभूषण सिंह ने आये हुए अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षक विधायक डा0 आकाश अग्रवाल, स्नातक विधायक मानवेन्द्र सिंह, सांसद मुकेश राजपूत, अरविन्द प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 योगेश तिवारी, निराला, डा0 बृजभूषण सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *