प्रधानाचार्यों ने शिक्षण कार्य व नये प्रवेश हेतु व्यवस्थायें पूर्ण की
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालय ग्रीष्मकालीन के पश्चात आज खुलेंगे। नई शिक्षा नीति के अनुसार विद्यालय खुलने पर शिक्षण कार्य पाठ्य सह गामी, क्रियाये, शिक्षक-अभिभावक मीटिंग आदि की व्यवस्थायें लागू की जायेगी। लम्बे ग्रीष्मावकाश के पश्चात आज हाई व इंटर मीडिएट एवं सम्बद्ध प्राइमरी विद्यालय खुलेंगे। विद्यालयों के खुलने को लेकर छात्र-छात्राओं में उमंग और उत्साह का माहौल है। स्कूल खुलने को लेकर प्रधानाचार्यों द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में शासन के निर्देशों व नई शिक्षा नीति के तहत व्यवस्थायें की गई है। विद्यालय खुलने पर आज पहले ही दिन से नये प्रवेशार्थियों की भीड़ उमडऩे की संभावनायें है। इसके अलावा शिक्षण कार्य, पाठ्य सहगामी क्रियाओ तथा शिक्षक अभिभावक संघ की मीटिंग आदि क्रियांवित किये जाने की रुपरेखा भी प्रधानाचार्यों द्वारा जुलाई के पहले सप्ताह में तैयार कर उसे लागू किया जायेगा। राजकीय बालिका इंटर की प्रधानाचार्यां दीपिका राजपूत ने बताया कि आज स्कूल खुलने पर शिक्षण एवं अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओ के सम्बद्ध में रुप रेखा तय की जायेगी तथा शासन के निर्देशों के अनुसार नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षण व्यवस्था को लागू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई से 20 जुलाई तक डी0एल0एड0 व अन्य परिक्षायें विद्यालय में होगी। जिससे शिक्षण कार्य 21 जुलाई से शुरु होगा। नये सत्र में पाठ्य सहगामी क्रियाओ के साथ शिक्षण व्यवस्था पर ज्यादा जोर रहेगा, ताकि छात्रायें मीटिंग में आ सके। एमआईसी के प्रधानाचार्य कैप्टन गिरिजा शंकर ने बताया कि नये सत्र में छात्रों को प्रवेश के साथ ही शिक्षण कार्य नई शिक्षा नीति व शासन के निर्देशों के तहत शुरु किया जायेगा। शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक बुलाकर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु रुप-रेखा तय की जायेगी। रखा गल्र्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्य डा0 नीतू मसीह ने बताया कि शिक्षा सत्र में छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु पाठ्य सहगामी क्रियाओ को भी शिक्षण व्यवस्था के साथ सम्पन्न कराया जायेगा। शिक्षण कार्य हेतु शासन से जो अपडेट निर्देश मिलेेंगे, उन्हें लागू किया जायेगा।