जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने लिया भाग

भारतीय पाठशाला इंटर कालेज में हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय पाठशाला इंटर कालेज में जनपदीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जनपद के महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज, मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज, एनएकेपी इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज रशीदाबाद, रस्तोगी इंटर कालेज, भारतीय पाठशाला इंटर कालेज के प्रतिभागियों ने भाग लिया। योगासन शीर्ष आसन, सर्वांग आसन, मत्स्य आसन, उत्तानपाद आसन, सूर्य नमस्कार, पश्चिमोत्तान आसन, गर्भासन, भू-नमन आसन, शलभासन आदि में छात्र-छात्राओं ने कौशल का प्रदर्शन किया। निर्णायक मण्डल में सरिता त्रिवेदी, धनश्याम बिंद ने निर्णय कर विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय परिणाम घोषित किये। अंडर-१४ बालिका वर्ग में गुनगुन ने प्रथम, पूजा द्वितीय व गौरी तृतीय रही। बालक वर्ग में अजय प्रथम, आशुतोष द्वितीय नैतिक तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-१७ बालिका वर्ग में सुहानी राठौर प्रथम, कृति शुक्ला द्वितीय, अल्का अंसारी तृतीय रही। बालक वर्ग में प्रियांश कुमार प्रथम, कार्तिक तिवारी द्वितीय, कौशलेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य संयोजक दिनेश कुमार वर्मा ने प्रतिभागियों को योग की महत्वता एवं उससे होने वाले शारीरिक एवं मानसिक संवेगात्मक बौद्धिक पर प्रकाश डाला। निर्णायक मण्डल की भूमिका में सरिता त्रिवेदी द्वारा योग के माध्यम से शरीर को निरोग रहने के बारे में बताया गया। विद्यालय के व्यायाम शिक्षक केशव कुमार गंगवार ने योग की जानकारी दी व संचालन किया। इस अवसर पर इंद्रा रारौर, नीता दुबे, कुसुमलता आदि शिक्षिकायें मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *