फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कार्यक्रम के समापन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में अंकित मौर्या, दीक्षा शाक्य, अलका, रश्मि, धनाक्क्षी, श्रेयंक, जान्हवी ने बाजी मारी। भाषण प्रतियोगिता में श्रेयंम, सौम्या, कुमकुम, शक्ति दीपक अब्बल रहे। हेल्थ चेकअप कैंप एवं जागरुकता अभियान कार्यक्रम में निधी, नितीश सिंह, प्रियांशी, मोहिनी, आरुषी, यदुर्वेन्द्र आदि का कार्य सराहनीय रहा। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह जागरुकता में डॉ0 भारती पांचाल, डॉ0 अंकिता शर्मा, डॉ0 शिल्पा विष्ट का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरस्वती बाल विद्या मंदिर फतेहगढ़ के प्राचार्य ओमप्रकाश शुक्ला, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी कार्यालय की ओर से चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार मिश्र, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नेहाल अहमद, राजकीय वेलनेस सेन्टर के प्रशिक्षक अंकुर द्विवेदी, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की ओर से मनोवैज्ञानिक व सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति यादव, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ0 अरुण कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत स्वस्थ्य शरीर के लिए स्वस्थ्य डाइट के प्रति जागरुक किया। कालेज की प्राचार्या प्रो0 अंजना दीक्षित ने स्वस्थ्यवृत्त एवं योग विभाग द्वारा पिछले सात दिनों से चलाये जा रहे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विभाग के सभी सदस्यों, सहयोगी विभाग एवं कार्यक्रम में मजबूती से कार्य कर रहे छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की कोआर्डीनेटर डॉ0 नीतू सिंह, प्रो0 ए0के0 गुप्ता, डॉ0 शिवम दीक्षित, डॉ0 पंकज शुक्ला, डॉ0 विकास बाबू, डॉ0 विघ्नेश्वर, डॉ0 भारती, डॉ0 शिल्पा, डॉ0 मधु, डॉ0 अंकित, डॉ0 रेशमा, डॉ0 अरीब, डॉ0 पियूष, पी0जी0 स्कॉलर डॉ0 सिमरन, आकांक्षा, शालिनी, निधि, कविता, प्राची, निशिता, प्रिया, अनल, मुस्कान, अभिषेक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन के.डी.बालिका के प्राचार्य प्रो0 डॉ0 सी0डी0 यादव ने किया।