फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शनिवार को होम्योपैथिक विभाग के तत्वाधान में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय किराचिन द्वारा गूजरपुर कस्बे मे संचालित प्राथमिक विद्यालय में समस्त छात्रों को जागरूक कर उन्हे उचित खानपान, साफ -सफाई और शारीरिक व्यायाम और योग के महत्व को समझाया गया। साथ ही कोई रोग इत्यादि होने पर नजदीक के आयुष विधा (होमियोपैथिक) के सरकारी अस्पतालों में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर संबंधित रोगों की औषधिया प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी संचारी रोगों से बचाव के एक महत्वपूर्ण तरीके हाथ साफ करने का उचित तरीके का भी सभी बच्चों, अध्यापकों और साथ ही विद्यालय में मिड-डे-मील भोजन बनाने वाली महिला कर्मी को भी सजीव प्रदर्शन करते हुए उन्हे इसी तरीके से स्कूल में खाना बनाने के लिए समझाया गया। इस दौरान होम्योपैथी विभाग से डॉ0 सुरेंद्र सिंह ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि अपने घर के आस-पास साफ -सफाई रखो, पानी जमा न होने दो, साथ ही जमा पानी को मिट्टी डालकर बंद कर दो, जिससे संचारी रोगों को पनपने का मौका न मिले।