कानोडिया बालिका इंटर कालेज में पुरस्कार वितरण के साथ समर कैंप का हुआ समापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी के नेतृत्व में दिनांक 21 जून से 28 जून तक चले समर कैंप का बुधवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। पूनम शुक्ला ने समर कैंप के दौरान आयोजित योगा प्रशिक्षण, वैज्ञानिक प्रयोग, लेखन क्षमता, डिजिटल लिटरेसी, वेस्ट मेटेरियल से उपयोगी सजावट का सामान, वैदिक गणित के द्वारा सरल गणना,मानसिक योग्यता, अंग्रेजी व्याकरण, भविष्य में कई क्षेत्रों में कैरियर चुनना, सिलाई, ढोलक बजाना, कथक नृत्य, गायन तथा विभिन्न विधाओं की कार्यशाला आदि के विषय में विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन दर्शना शुक्ला ने किया। उन्होंने संचारी रोग जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी। ईको क्लब प्रभारी पारूल जैन ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण, जल संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है और कचरा प्रबंधन पर जानकारी दी। छात्राओं ने समर कैंप के दौरान सीखे गए कार्यों को प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित किया। जिसकी प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने सराहना कि और बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। समर कैंप के समापन के दौरन कुसुमलता, इंदिरा राठौर, दर्शना आर्य, मंजू सिंह, अनीता सिंह, राजकुमारी, जया सिंह, शिखा चौहान, स्मृति दुबे, अर्चना देवी, सीमा देवी, राधा दीक्षित, विजयलक्ष्मी, ममता शुक्ला, कविता, वर्षा मिश्रा आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *