फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग सरैया आवाजपुर में मतदाता साक्षरता क्लब के आयोजन हेतु स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। नर्सिंग कक्षाओं के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डिग्री स्तर पर विद्यार्थियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करने के लिए मतदाता साक्षरता क्लब का गठन किया जा रहा है। जिसमें अब इसको पाठयक्रम संरचना में जोड़ते हुए पूरे वर्ष भर पढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 मनोज मेहरोत्रा और विशिष्ट अतिथि डॉ0 प्रशांत श्रीवास्तव ने छात्रों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए जागरुक किया और आसपास लोगों को १३ मई केा मतदान कराने की अपील की। इस अवसर पर डा0 सचिन दुबे, डॉ0 विवेक सक्सेना, डॉ0 आशा सक्सेना, रामजी, लालाराम दुबे, सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय, अनुराग दुबे, संजीव बाथम, डॉ0 राघवेंद्र अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे। संचालन वैभव सोमवंशी ने किया। कार्यक्रम में सभी को सुधीर कुशवाहा ने मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई। सभी विद्यार्थियों के द्वारा आगामी 13 मई को मतदान दिवस पर सभी को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।