फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा प्रांतीय आवाह्न पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में लखनऊ में रन फॉर ओपीएस कार्यक्रम में जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कड़ाके की सर्दी व ठंड होने के बावजूद हजारों शिक्षक एवं कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए सडक़ पर दौड़े तथा अनुशासित एवं शांति पूर्ण ढंग से अपने हक की आवाज बुलंद की। अटेवा शांति पूर्ण एवं रचनात्मक ढंग से पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रतिबद्ध है। अटेवा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जाटव ने कहा कि जब तक पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। सरकार को एक दिन हमारी बात माननी पड़ेगी। अटेवा के सह संयाजक सुधीर कुमार पाल ने कहा कि एनपीएस व निजीकरण की लड़ाई विजय बंधु के नेतृत्व में हम मजबूती के साथ लड़ रहे है। रन फॉर ओपीएस में जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, देवेन्द्र कुमार, विजेन्द्र पाल मथुरिया, फूल सिंह के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।