फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीआरसी कमालगंज में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक, जिला मंत्री प्रवेश सिंह राठौर ने अपने शिक्षक साथियों से आवाह्न किया। ११ जुलाई को होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल हो। प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर शिक्षकों के खिलाफ इस काले कानून का विरोध दर्ज कराने के लिए जनपद के शिक्षक एकजुट है। प्राथमिक शिक्षक संघ इसमें अहम भूमिका अदा करते हुए दूसरे दिन ऑन लाइन हाजिरी नहीं लगायी गई। कमालगंज के शिक्षकों ने इस आदेश का पुर्नजोर विरोध किया है। जिला मंत्री प्रवेश सिंह राठौर ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय डिजिटल फेस छायांकन एवं पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन के विरोध व अन्य मांगों के संबंध में ११ जुलाई को अपराह्न ३:१५ पर मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंपा जायेगा। इस मौके पर आरेन्द्र सिंह यादव, विमलेश राजपूत आदि ने विचार व्यक्त किये। बड़ी संख्या में बीआरसी कमालगंज में शिक्षक मौजूद रहे।