फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री सम्बोधित 16 सूत्रीय ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा। शिक्षक नेताओं ने जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे के नेतृत्व में धरना देकर एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली, चयन वेतन मांग आदि मांगों को लेकर हुंकार भरी। ज्ञापन में दर्शाया कि 1 अपै्रल 2005 के बाद शिक्षक एवं कर्मचारियों के वेतन से 10 प्रतिशत एनपीएस की कटौती प्रतिमाह होती है। राज्य का अंशदान 14 प्रतिशत प्र्रत्येक शिक्षक एवं कर्मचारी के लिए शासन से अनुदान आवंटित होता है। रख-रखाव के लिए विद्यालय स्तर पर एक लेजर पासबुक बनवाने हेतु संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाये। जिससे शिक्षक एवं कर्मचारियों की संबंधित धनराशि पता चल सकें। पूर्व में भी मांग उठ चुकी है। विगत ६ माह से एनपीएस धनराशि की कटौती उनके पान नम्बर पर प्रदर्शित नहीं हो रही है, यह लापरवाही है। लेखाकार को निर्देशित किया जाये कि एनपीएस कटौती की प्रविष्ट अविलंब बतायी जाये। जिससे कर्मचारियों व शिक्षकों को ब्याज का नुकसान न हो। जनता इंटर कालेज रसीदाबाद तिवारियान का मासिक वेतन प्रतिमाह विगत ६ माह से विलंब से प्राप्त हो रहा है। जिसका समय से भुगतान किया जाये। चयन वेतन मांग, प्रोन्नति वेतन मांग, एसीपी प्रोन्नति पत्रावली स्वीकृत करने में वेतन निर्धारण पत्रावली के साथ ही मंगवाया जाये। शासन द्वारा २ लाख रुपये तक के अवशेष भुगतान में अभी तक कोई सुधार नहीं हो पाया है। इसको संगठन को गंभीर आपत्ति है, शीघ्र लागू किया जाये। विगत वर्षों से बोर्ड से चयनित होकर विद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी हो गया है। कार्यालय से सत्यापन होने के बाद भी अवशेष वेतन जारी नहीं किया गया है, आदि शिक्षकों के वेतन, अवशेष वेतन, सत्यापन समस्या, भुगतान न होना, कई महीनों से भुगतान रुका होना, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों का वेतन रुका होना, कर्मचारियों का वेतन रुका होना आदि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाये। बैठक में जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे, नरेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, संतोष दुबे, शैलेश दुबे, सत्येन्द्र सिंह, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सुधाकर चतुर्वेदी, राकेश प्रसाद, रजनीश शिवा, प्रदीप जायसवाल, भगवान शरण पाण्डेय, बृजेश कुमार, महेश पाल सिंह उपकारी, मयंक रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।