कायमगंज बीआरसी पर ऑन लाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षक हुए एकजुट

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दो सैंकड़ा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हाथ उठाकर आनलाइन उपस्थिति का व्यापक विरोध करने में सहमति जताई। उन्होंने शिक्षकों की लंबित समस्याओं का समाधान न करने और आनलाइन उपस्थिति का आदेश वापस न लेने तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ब्लाक, जिला और प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। बीआरसी पर सिम वितरित की गई, लेकिन शिक्षक नेताओं ने सिम लेकर टैबलेट की तरह स्कूल में सुरक्षित रखने के लिए कहा। शिक्षकों का कहना है कि जब तक टेबलेट संचालन के लिए प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा, तब तक वह कार्य नहीं करेंगे। इस अवसर पर निर्देश गंगवार, आर्येंद्र कुमार, उदय यादव, रहबर हुसैन, राजेश यादव, प्रबल प्रताप, अनुज यादव, जावेद, आसिम, संदीप कुमार, लक्ष्मी देवी, समरा, फारिया, हेमलता, सौरभ शर्मा, योगेन्द्र कुमार, सीपी सिंह, अभिषेक, हरिशंकर, अशोक राजपूत, प्रीतम सिंह, पवन, जुल्फिकार, राजवीर सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। बताते चलें कि पूरे प्रदेश में शिक्षकों द्वारा दी गई उपस्थिति शून्य रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *