सूखी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करों श्रृंगार: राजकुमार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमलैया आशानंद विकास खण्ड शमशाबाद में ब्लाक स्काउट मास्टर राजकुमार ने सोमवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं को धरा को हरियाली पूर्ण करने का संकल्प के साथ प्रत्येक छात्र-छात्रा को पौधे देकर उन्हें लगाने व संरक्षित रखने का संकल्प दिलाया। शिक्षक राजकुमार व बच्चों को प्रदेश स्तर पर विप्रो कम्पनी द्वारा पर्यावरण का पर्यावरण मित्र के रुप में 2017 व 2018 में सम्मानित किया जा चुका है। बढ़ती हुई गर्मी कम होते हुए पेड़, को बढ़ती जन संख्या, आधुनिकता की होड़ में हम सबने प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया। पृथ्वी का संतुलन बनाये रखने के लिए हम सबको को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की आवश्यकता है। सूखी धरती करें पुकार वृक्ष लगाकर करों श्रृंगार आदि नारे लगाये गये। इस अवसर पर ग्रामीणों को भी वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया और उन्होंने कहा कि एक वृक्ष १०० पुत्र के समान, वृक्ष लगाकर करों सम्मान। इस मौके पर अतुल कुमार, हरीश कुमार, अभिषेक कुमार, प्रमोद गंगवार, अशोक कुमार, संजीव, निशा, सरला, सेजल, उमा, मुस्कान, निर्मला, शालिनी, लोकेश, सत्यम, लक्ष्मी आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *