सूचनायें न भजे जाने वाले प्रधानाचार्यों पर बोर्ड कसेगा शिकंजा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 हेतु बनाये जाने वाले केंद्रों की सूची 28 नवम्बर को जारी होगी। छात्र आवंटन सहित परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रुप देते हुए 28 नवम्बर तक बोर्ड की बेबसाइट पर अपलोड किया जाना है। बोर्ड सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताबिक जिन विद्यालयों की परीक्षा केंद्र हेतु सूचनायें समय से अपलोड नहीं कराई जायेंगी, उसे परीक्षा केंद्र पात्रता सूची से बाहर करने के साथ-साथ संबंधित प्रधानाचार्यों के विरुद्ध बोर्ड कार्यवाही करने पर भी विचार करेगा। परीक्षा केंद्र बनाये जाने हेतु प्रधानाचार्यों द्वारा अपने विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं को यू.पी. बोर्ड की बेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी हैं। जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति से अनुमोदन के पश्चात विद्यालय छात्र आवंटन संख्या सहित परीक्षा केंद्रों की सूची बोर्ड की बेबसाइड पर 15 नवम्बर तक अनिवार्य रुप से अपलोड करेंगे। विदित है कि वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 27,51,140 तथा इंटरमीडिएट में 26,98,446 छात्र-छात्रायें पंजीकृत हैं। फरवरी माह में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं के मंसूबों को किसी भी सूरत में कामयाब न होने देने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गयी हैं। यहां तक कि नकल में संलिप्तता पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के निर्देश हैं।