कुल 50 छात्र होंगे पुरस्कृत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट 11 अगस्त रविवार को सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित करायेगा। परीक्षा में सीनियर व जूनियर वर्ग के छात्र-छात्रायें प्रतिभाग करेंगे। इंस्टीट्यूट के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय व आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि 11 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज श्याम नगर, जेएस इंटर कॉलेज नवाबगंज, अमर ज्योति इंटर कॉलेज राजपुर, अवन्तीबाई पब्लिक इंटर कॉलेज भरगवां शाहजहाँपुर सहित कुल चार केन्द्रों पर आयोजित होगी। जूनियर वर्ग की परीक्षा प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक होगी। कक्षा 6 से 9 तक के छात्र एवं सीनियर वर्ग की परीक्षा प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। कक्षा 10 से ऊपर के छात्र छात्रायें परीक्षा देंगे। प्रबन्ध निदेशक आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि विजयी 50 छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा। मेगा पुरस्कार साइकिल, प्रथम पुरस्कार मिक्सी, द्वितीय पुरस्कार इलेक्ट्रिक केटल, सांत्वना पुरस्कार दीवाल घड़ी आदि प्रदान करने के साथ ही 10 से 50 प्रतिशत तक कि छात्रवृत्ति भी प्रदान की जायेगी।