भदोही के प्रधानाचार्य की हत्या पर जताया आक्रोश, दी श्रद्धांजलि
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की जिला कार्यकारिणी की बैठक मोहन लाल शुक्ला आदर्श इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारम्भ संरक्षक मण्डल के सदस्य व प्रदेश महामंत्री संदीप कुमार चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण के साथ किया। प्रदेश महामंत्री द्वारा परिषद के किये जा रहे कार्य धारा 12, 18, 21 को पुन: आयोग की नियमावली में जुड़वाना एवं सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया। संरक्षक वीरेन्द्र मिश्रा व मुन्नू सिंह तोमर, राममुरारी शुक्ला, कमलेश द्विवेदी आदि प्रधानाचार्यों ने विचार व्यक्त करते हुए परिषद की आस्था एवं विश्वास रखकर कार्य करने व संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने संगठन की सदस्यता एवं शिक्षकों व प्रधानाचार्यों की समस्याओं का समाधान करने पर जोर दिया। जिला महामंत्री डा0 बृजभूषण सिंह ने कहा कि हम संगठन के साथ तन, मन, धन से हमेशा तैयार है। सभी लोग एकजुटता के साथ संगठन को और मजबूत करें। जिससे प्रधानाचार्य परिषद बुलंदियों तक पहुंचे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रधानाचार्य परिषद को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक वीरेन्द्र मिश्रा ने की। संचालन जिला महामंत्री डा0 बृजभूषण सिंह ने किया। साथ ही भदोही के प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार की जघन्य हत्या पर विरोध करते हुए श्रद्धांजलि दी और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य वीरेन्द्र मिश्रा, प्रधानाचार्य राघवेन्द्र मिश्रा, मीनाक्षी, रीता पाठक, विश्व मोहिनी पाण्डेय, नरगिश खान, ऐस्तर रोज दयाल, अमित कुमार सिंह, डा0 धर्मेन्द्र रघुवंशी, अनिल कुमार मिश्रा, विनीत कुमार चौहान, राजेश निराला, राकेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।