कारगिल दिवस पर शहीद अमर सैनिकों को किया गया नमन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरस्वती शिशु मंदिर सेनापति में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रदीप कुमार सेंगर ने मां भारती व सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर भारत के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना बताया। उन्होंने बताया कि यह युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1999 में हुआ था। पाकिस्तान की सेना भारत की सीमा पर घुसपैठ कर रही थी और एलओसी का कुछ हिस्सा अपने में कब्जे में कर चुकी थी। इस पर भारतीय सेना ने सैन्य अभियान चलाया और चुनौतियों से लडक़र पाकिस्तान सेना का डटकर सामना किया। 26 जुलाई 1999 यह वह तारीख है जब हिंदुस्तान की फौज ने कारगिल में पाकिस्तान सेना को खदेड़ते हुए विजय की पताका दुर्गम पहाडिय़ों पर लहराई थी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदीप कुमार सेंगर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर रामानंद पांडे, वीरेश सिंह, शिव मोहन, कृष्ण कुमार, बृजपाल सिंह, रीतू अग्निहोत्री, आर्तिका शुक्ला, पल्लवी राजपूत, गोविंद प्रसाद, शिवकुमार यादव, आलोक सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *