आकांक्षा, राजेन्द्र, इरफान, अर्चना बनी विजेता
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद स्तरीय दो दिवसीय नवाचार मेले का समापन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजलामाई में हुआ। डायट प्राचार्य अनुपम अवस्थी ने बताया कि इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक और डायट के प्रवक्ताओं द्वारा भाग लिया। 112 से अधिक शिक्षकों ने उत्साहित होकर प्रतिभाग किया। उन्होंने ने अपने द्वारा बनाये गए टीएलएम का प्रदर्शन किया। सभी टीएलएम का मूल्यांकन डॉयट द्वारा गठित तीन सदस्यीय बाह्य समिति के सदस्य डॉ0 मनोज गर्ग, डॉ0 शिल्पी सिंह एवं डॉ0 आलोक बिहारी लाल ने किया। नवाचार मेले का आयोजन समस्त डॉयट संकाय सदस्यों की देखरेख में सम्पन्न हुआ। डॉयट प्राचार्य अनुपम अवस्थी ने बताया कि बेसिक माध्यमिक और शिक्षक प्रशिक्षकों के मध्य आयोजित जनपद स्तरीय मेले में तीनों वर्ग से समिति द्वारा चयनित एक एक प्रतिभागी का नाम लखनऊ को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस नवाचार मेले से शिक्षण अधिगम, कौशल विकास और छात्रों को सुगमता से सीखने और टीएलएम के नवीन प्रयोग देखने को मिले। नवाचार मेला प्रभारी डायट प्रवक्ता राजेश और योगेंद्र कुमार ने मेले का कुशलता पूर्वक अयोजन करवाया। प्राथमिक विजेता प्रथमिक में आकांक्षा अग्निहोत्री, उच्च प्रथमिक में विजेता राजेंद्र पवन, माध्यमिक में विजेता इरफान अली व डायट में विजेता अर्चना वर्मा रही।