फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अन्तर्गत भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रांत द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जय नारायन वर्मा रोड फतेहगढ़ में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी के द्वारा 15से 21 जून योग सप्ताह के अन्तर्गत जनपद स्तरीय आशु भ्रमण, प्रतियोगिता एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर फतेहगढ़ में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज, मोहन लाल शुक्ला इंटर कालेज, आरपी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़, जेएसएम पब्लिक स्कूल फतेहगढ़, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज फतेहगढ़ के बच्चों ने प्रतिभाग किया। आशु भ्रमण प्रतियोगिता में गीतांजलि ने प्रथम, रत्न प्रिया तिवारी ने द्वितीय, अक्षत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह तीनों प्रतिभागी सरस्वती विद्यालय मंदिर इंटर कालेज के प्रतिभागी है। ड्राइंग प्रतियोगिता में इच्छा साहू आरपी इंटर कालेज प्रथम, शिखा बाथम मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज द्वितीय, दिव्यांशी कुशवाहा मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज तृतीय रही। आशु भ्रमण प्रतियोगिता में कविता चौहान मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज, कृष्ण मोहन मोहन लाल शुक्ला इंटर कालेज फर्रुखाबाद व ओमप्रकाश तिवारी, सुनील कुमार कटियार, प्रीती मिश्रा सरस्वती विद्या मंदिर फतेहगढ़ ने निर्णायक मण्डल में भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के समापन पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शुक्ला ने प्रतिभागियों को आशीषवचन दिया।