फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एनएकेपी महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी प्रो0 डा0 पारुल मिश्रा के दिशा निर्देशन में एनसीसी कैडेट्सों ने उत्तर प्रदेश दिवस पर प्रदेश के विकास को फ्लेग एरिया द्वारा दर्शाया। प्रदेश के शैक्षिक आर्थिक तथा सांस्कृतिक विकास को कलात्मक ढंग से प्रदर्शित किया गया। प्रो0 पारुल मिश्रा ने महाविद्यालय में स्वीप के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत सभी को अपने मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलायी। कैडेट्सों ने कार्यक्रम में बढ़-चढक़र प्रतिभाग किया। कडेट्सों ने मॉडल, रंगोली व पोस्टर के माध्यम से अपनी भावनाओं और विचारों को बहुत ही सुंदर ढंग से दर्शाया। इस अवसर पर श्रुति गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, प्रियंका वर्मा, अरविन्द पाण्डेय, अमित चतुर्वेदी, राजीव सक्सेना, कमलेश, सुखदेव, राजेन्द्र दिवाकर, रामवती, मुन्नी तथा अभिभावक मौजूद रहे।