रामानंद बालिका इं0का0 में दिलायी गई मतदाता जागरुकता की शपथ

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा के निर्देशन में तथा सहायक अधिकारी नोडल स्वीप जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद के आदेशानुसार चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को स्वामी रामानंद बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या रीता दुबे की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला मतदाता जागरूकता प्रभारी भारती मिश्रा ने उपस्थित समस्त छात्राओं एन0सी0सी0 कैडेट, अभिभावकों व शिक्षकगणों से अपील की कि स्वीप राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत मतदाता को मतदान करने हेतु प्रेरित करना है। उसके मन में मतदान के प्रति गर्व का भाव उत्पन्न करना है साथ ही वह भी समझ सकें कि मतदान करना कितना आवश्यक है। क्योंकि लोकतंत्र में एक-एक मत का महत्व होता है। स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा ने कहा कि जो जहां पर है उसे अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। आज मतदान के प्रति लोग बहुत जागरूक हुए हैं, लेकिन अभी और जागरूकता की आवश्यकता है। वैभव सोमवंशी ने उपस्थित सभी से 13 मई को बूथ पर जाने की अपील की। भारती मिश्रा ने सभी को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर पूनम दुबे, दीपावली कुमार, संतोष कुमारी, बबली, साधना राठौर, सुनीता दुबे, फरहाना हाशमी, कीर्ति मिश्रा, मोहित सक्सेना, सागर शाक्य, अमित सक्सेना, सृष्टि सक्सेना, मीनाक्षी श्रीवास्तव, शैलेश शुक्ला, अभिषेक दीक्षित, आशुतोष दीक्षित, लालाराम, गौतम, पुरुषोत्तम, नारायण, अरुण ओझा, रामाश्रय, चंदा देवी, राकेश, हिमांशी देवी, संध्या भारती, काजल यादव, राधा, ईशु, भारती, खुशी शाक्य, आरती, भावना, रुचि, सानिया, सबरीना आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *