फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के अंतर्गत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलीपुर कमालगंज में मतदाता जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया तथा इससे पूर्व विद्यालय में स्टाफ और सभी विद्यार्थियों को स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा ने मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई तथा वोट के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 हेतु सभी विद्यार्थी अपने-अपने घरों में, मोहल्ले में तथा गांव में टोली बनाते हुए मतदाता दिवस पर शत-प्रतिशत मतदान कराए जाने हेतु गांव वासियों को प्रेरित करेंगे तथा सर्वप्रथम अपने आसपास तथा घरों में जिनका वोट है उनको वोट डालने के लिए प्रेरित करना उनका उद्देश्य रहेगा। ब्लॉक स्काउट मास्टर वैभव सोमवंशी ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया तथा अवगत कराया। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी विद्यार्थी अपने प्रधानाध्यापक के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रैलियां निकालकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे तथा वोट का महत्व समझाएंगे।