फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में इंस्पायर अवार्ड योजना 2024 में विद्यार्थियों के अधिक से अधिक नामांकन हेतु प्रधानाचार्य शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने किया। कार्यशाला आयोजक जनपद नोडल प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत द्वारा अधिक से अधिक नामांकन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षिका ज्योति ने किया। कार्यशाला में राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं ब्लॉक नोडल एचपी मिश्रा, महेश राजपूत, संतोष कटियार, मुन्नी देवी, उजवीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यशाला में राजकीय विद्यालय के 6 और 62 एडेड विद्यालयों के 100 शिक्षक एवं प्रधानाचार्य ने प्रतिभाग किया। ऐसे विद्यालय जिनके यू-डायस कोड सक्रिय हैं। विद्यालय में नवाचार प्रतियोगिता का आयोजन करने के उपरांत विद्यालय से पांच सर्वश्रेष्ठ नवाचार को चयन कर पोर्टल पर अपलोड करेंगे। नवाचार अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2024 है। कार्यशाला में प्रधानाचार्य अनिल सिंह, राकेश सिंह, संतोष कुमार त्रिपाठी, इंदू मिश्रा, बलविंदर सिंह, सत्य प्रकाश वर्मा, बृजभूषण सिंह आदि उपस्थित रहे।