मेजर एस.डी. सिंह पी.जी. आयुर्वेद मेडिकल कालेज में निकाली गयी रैली
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बेवर रोड बघार स्थित मेजर एस.डी. सिंह पी.जी. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में स्तनपान सप्ताह का के छठवें दिन रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया।
डॉ0 नीतूश्री ने बताया कि स्तनपान सप्ताह का आज छठवां दिन है। लोगों को जागरुक करने के लिए आज रैली का आयोजन किया गया। जिससे जनमानस में जागरुकता आ सके कि मां का दूध ही बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार है। डॉ0 श्वेता यादव ने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए पूर्ण पोषण प्रदान करता है। उसकी प्रतिरक्षा को मजबूत करता है तथा संक्रमण से बचाता है और उसके विकास को बढ़ावा देता है। डॉ0 भारती व डॉ0 अंकित ने बताया बताया कि मां को भी कई लाभ होते हैं, जैसे कि वजन कम करना, डिप्रेशन का खतरा कम होना और कैंसर का खतरा कम होना। इसके अलावा अन्य महिला चिकित्सकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये गये। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ0 अंजना दीक्षित, डॉ0 नीतूश्री, डॉ0 श्वेता यादव, डॉ0 रेशमा, डॉ0 भारती तथा डॉ0 अंकिता मौजूद रहीं।