Headlines

सपा युवजन सभा ने अखबार की प्रतियां जलाकर जताया विरोध

र्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में सपा युवजन सभा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि युवजन सभा आगामी दिनों में गांव-गांव, गली-गली जाकर कैम्प लगाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनकल्याणकारी नीतियों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी।
सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष शिवम यादव ने कहा कि जनपद में युवजन सभा पूरी सक्रियता के साथ जनसंपर्क अभियान चला रही है। हमारा संकल्प है कि वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को चारों सीटों पर विजय दिलाई जायेगी। जिले में पार्टी को और अधिक मजबूत किया जाए। सपा प्रमुख के आवाह्न पर एक प्रतीकात्मक मार्च निकाला गया। युवजन सभा के पदाधिकारियों ने कानपुर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र की प्रति जलाकर उसका सार्वजनिक बहिष्कार किया। यह विरोध अखबार द्वारा भ्रामक, पक्षपातपूर्ण व समाजवादी पार्टी की क्षवि धूमिल करने को लेकर किया जा रहा है। इस अवसर पर शिव शंकर शर्मा, विनीत परमार, धीरज राजपूत, सुनील ठेकेदार, गौरव राजपूत, डॉ0 धर्मेंद्र कुशवाहा, अर्चित मिश्रा, रजनीश यादव, सुधाकर राजपूत, पुष्पराज परमार, अंशुल यादव, नागेंद्र यादव, राजीव श्रीवास्तव, अरविंद शर्मा, दीपक, नीतीश जोशी, रोहित पाल, दीपक मिश्रा, शिवम दिवाकर, तस्लीम खान, धीर सिंह राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *