ज्योतिष एक सम्पूर्ण विज्ञान, सभी समस्याओं का समाधान: सुधाकर वर्धन…..

रामनगरिया के ज्योतिष सम्मेलन में काल सर्प योग व अन्य समस्याओं के समाधान के बताये गये उपाय
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पाण्डाल में ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन भारतीय संस्कृति पीठ के बैनर तले आचार्य ज्योतिस्वरुप अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह रहे व विशिष्ठ अतिथि के रुप में मेला सचिव नगर मजिस्टे्रट दीपाली भार्गव ने भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन कृष्णकान्त त्रिपाठी अक्षर ने किया।
मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के बाद कपिध्वज मिश्र ने स्वस्ति वाचन किया। बनारस से आये आयुर्वेदाचार्य डा0 सुधाकर वर्धन शुक्ला ने कहा कि ज्योतिष एक सम्पूर्ण विज्ञान है। इसे पश्चिमी वैज्ञानिक भी मानते है। जन्म से लेकर मृत्यु तक की समस्याओं का समाधान ज्योतिष में है। जटिल रोगों का ग्रहों से उपचार तथा काल सर्प योग का विवेचन किया और कहा कि डरने की जरुरत नहीं है। ज्योतिष सभी समस्याओं का समाधान है। पं0 हरिओम ने मांगलिक कुंडली का विवेचन किया और उसके समाधान के उपाय बताये। पं0 सर्वेश शुक्ल ने ज्योतिष की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। हरदोई से आये डा0 रामतीर्थ ने आयुर्वेद और ज्योतिष के संबंधों पर प्रकाश डाला। डा0 कृष्णकांत अक्षर ने वास्तु शास्त्र का विवेचन किया व परेशानियों को दूर करने के उपाय बताये। इस मौके पर डा0 सुधाकर वर्धन शुक्ल का विभिन्न संस्थाओं की ओर से स्वागत किया गया व स्मृति चिन्ह दिया गया। मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित व बबलू सिंह ने व्यवस्था में सहयोग किया और ज्योतिषियों को सम्मानित किया। इस मौके पर रमला राठौर, सुमन राठौर, हरिश्चन्द्र, आनन्द पाठक, संतोष त्रिपाठी, महेश पाल उपकारी, शिवम दीक्षित, वैभव सोमवंशी, भूपेन्द्र प्रताप सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *