फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा भारतीय नववर्ष नव संवत्सर के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
रविवार देर शाम को नगर के प्राचीन कालीन पांडेश्वर नाथ शिव मंदिर में आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ संस्था के ध्येय गीत से हुआ।
अरविंद दीक्षित ने भारतीय नव वर्ष पर प्रकाश डाला। आदेश मिश्रा ने गणेश वंदना की। साधना श्रीवास्तव, हेमलता श्रीवास्तव ने भारतीय नव वर्ष की रंगोली बनाई। गौरव मिश्रा बंटी ने श्राम नाम अति मीठा है कोई गाजे देखे, आ जाते है राज कोई बुलाके देखे भजन प्रस्तुति किया। दीपक मिश्रा ने ओ मेरे श्याम सलोने सरकार, बना दो बिगड़ी मेरी भजन प्रस्तुत किया। वैभव मिश्रा ने अरज सुनो मोरी शेरा वालिएं, आशुतोष मिश्रा हे हरि मैं तो प्रेम दीवानी, मेरो दर्द न जाणै कोय। लोक गायिका आस्तिकि मिश्रा ने देखो मिथिला मगन भई आज, सिया को जन्म भयो, जन्म भयो रामा जन्म भयो व जन्मे है राम रघुरैया, अवधपुर में बाजे बधैया। संयोजक नरेन्द्र नाथ मिश्रा ने मां मुझे अपने आंचल में छिपा ले, गले से लगा ले आदि भजन पर शानदार प्रस्तुति दी। अन्नू शुक्ला, आशुतोष मिश्र, प्रीति तिवारी आदि ने भजन गीत गाए। मिष्ठी मुकर्जी ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्रम् नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। कुलभूषण श्रीवास्तव ने सभी का चंदन तिलक लगाकर अभिनंदन किया। अध्यक्ष डॉ0 नवनीत गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर दिलीप कश्यप, अर्पण शाक्य, अरविंद दीक्षित, सुरेन्द्र पाण्डेय, संजय गर्ग, रविन्द्र भदौरिया, अर्चना द्विवेदी, प्रभात मिश्रा, अनुपम मिश्रा, आदेश अवस्थी, समरेंद्र शुक्ल, शशिकांत पाण्डेय, रीतू शुक्ला, शिवम शर्मा, कुलभूषण श्रीवास्तव, नवीन मिश्रा नब्बू, भारती मिश्रा, सिमरन सिंधी, अमित सक्सेना, राज गौरव पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।