फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पाण्डाल में हिन्दी साहित्य भारती के मात्र भाषा, राष्ट्र भाषा सम्मेलन में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार, शिक्षक भारती मिश्रा के उपन्यास थपेड़े का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र त्रिपाठी ने की। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर धौलपुर राजस्थान से आये बीडी मिश्रा, शाहजहांपुर राजकीय महाविद्यालय के प्रो0 डा0 अरविन्द कुमार, कानपुर से आये प्राचार्य डा0 श्रीकान्त अवस्थी, कृष्णकान्त अक्षर, ज्योतिस्वरुप अग्निहोत्री ने मौजूद रहकर राष्ट्र भाषा के उन्ययन पर चर्चा की।
स्मृति अग्निहोत्री की वाणी वंदना से शुरु हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए साहित्य भारती के प्रदेश मंत्री डा0 प्रभात अवस्थी ने हिन्दी भाषा के महत्व को समझने का आवाह्न किया। कृष्णकान्त अक्षर ने भाषा हम सब लोगों को जोडऩे का काम करती है। इस अवसर पर मुकेश द्विवेदी, विशाल श्रीवास्तव ने काव्य पाठ किया। प्रियांशू पाण्डे ने भी विचार व्यक्त किये। डा0 राजकुमार सिंह ने हिन्दी भाषा को बोलचाल की भाषा को बनाने की बात कहते हुए हिन्दी के प्रवाह को रेखांकित किया। इस मौके पर भारती मिश्रा ने आये हुए सभी अतिथि एवं सभी साहित्य प्रमियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डा0 पीडी शुक्ला, स्वेता दुबे, अनुराग पाठक, चेतन भारती, शशिवाला अग्निहोत्री, रचना अवस्थी, अविनाश चन्द्र, शिवप्रकाश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।