फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय महाविद्यालय के सभागार में अंतरराष्ट्रीय संस्था हिंदी साहित्य भारती इकाई की बैठक डॉ0 कृष्णकांत अक्षर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संस्था की महामंत्री भारती मिश्रा ने सभी उपस्थित सभी सदस्यों से संस्था के हित में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। आने वाले सितंबर माह में हिंदी तथा भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता एवं सभी का ध्यान आकर्षित करने हेतु विभिन्न स्तरों पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करने की बात कही। उन्होंने कहा की साहित्यकार के रूप में हम सब की माहिती जिम्मेदारी है की हिंदी तथा भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु जो भी संभव प्रयास हो हम सबको मिलकर करना ही चाहिए। डॉ0 आलोक बिहारी शुक्ला ने समस्त महाविद्यालयों में कराए जाने वाले कार्यक्रमों की कमान अपने हाथों में संभालने की जिम्मेदारी ली। अमृतपुर से आए प्रेम सागर चौहान तथा डॉ0 पी0डी0 शुक्ला ने राजेपुर तथा अमृतपुर में अपने संयोजन में कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी ली। पूर्व प्रधानाचार्य श्रीनिवास मिश्र ने फतेहगढ़ तथा कुलभूषण श्रीवास्तव ने फर्रुखाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने की जिम्मेदारी ली। डॉ0 प्रभात अवस्थी ने कहा की हिंदी की आत्मा को समझना और समझाना ही हम सब का प्रयास होना चाहिए। अक्षर ने कहा कि आज हम सब अपने वरिष्ठ साहित्यकारों को वह उनकी कृतियों को पढऩे में रुचि खो चुके हैं। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से इस रुचि को जागृत करने का हर संभव प्रयास करना है। वंदे मातरम गीत के साथ बैठक का समापन हुआ।