कायमगंज, समृद्धि न्यूज। साहित्यिक संस्था साधना निकुंज एवं अनुगूंज के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी गजल के बेताज बादशाह दुष्यंत कुमार की जयंती पर कृष्णा प्रेस परिसर कायमगंज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता फतेहगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार ने की। मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन के महासचिव नरेश सिंह यादव रहे। संचालन आर्य प्रतिनिधि सभा मुन्ना यादव ने किया। वक्ता प्रो0 रामबाबू मिश्र रत्नेश ने कहा कि दुष्यंत ने कविता को हुस्न और इश्क के दायरे से निकालकर आम आदमी के सरोकारों से जोड़ा। गीतकार पवन बाथम ने दुष्यंत कुमार की बेहद लोकप्रिय गजलें सुनाई। जवाहर सिंह गंगवार ने कहा कि दुष्यंत ने दबी कुचली मूक जनता की वेदना को शब्द दिए, बगावत के तेवर दिखाये। बिलासी साहित्यकारों को आइना दिखाया। गोष्ठी में शायर बहार और राशिद अली राशिद ने दिलकश अंदाज में गजलें प्रस्तुत कीं। संयोजक परम मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।