सुंदरीकरण में खर्च हो गये 1 करोड़ 29 लाख, फिर भी कुठला झील गंदी

डीएम ने किया निरीक्षण, जतायी नाराजगी, कमियां दूर करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
जिलाधिकारी ने एसपी के साथ बदायूं मार्ग स्थित कुठला झील का औचक निरीक्षण किया। कुठला झील में गंदगी देख डीएम ने नाराजगी जतायी तथा साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।

जानकारी के अनुसार शनिवार को नवागंतुक जिलाधिकारी वी.के. सिंह पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के साथ अमृतपुर के बदायूं मार्ग स्थित कुठला झील का निरीक्षण किया। इस दौरान झील में गंदगी देख डीएम ने नाराजगी जतायी तथा अधीनस्थों को साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये। डीएम ने जिला पंचायत के एमए और जेई को झील के प्रवेश द्वार पर गेट लगवाने के निर्देश दिये। झील के किनारे पक्की ढलान बनवाने के भी डीएम ने निर्देश दिये। वहीं डीएफओ को झील के चारों तरफ फलदार वृक्ष लगवाने तथा बिजली विभाग के एक्सईएन को झील के अंदर लगे बिजली के पोलों को हटवाने की बात कही। जिलाधिकारी ने बाहर से आने वाले साइबेरियन पक्षियों के प्रवास के संबध में भी जानकारी ली। झील के अंदर बने मिट्टी के टीलों को साफ कराने के निर्देश दिये। बताते चलें कि १ करोड़ २९ लाख रुपय से झील का सुंदरीकरण कराया गया है। इसके बावजूद झील बदहाल स्थिति में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *